ऋषि तिवारी
नई दिल्ली (मोहन गार्डन)। उत्तम नगर के मोहन गार्डन के कई इलाकों में आए दिन सुबह शाम गंदा और बदबूदार पानी आता है, जिसे न तो पिया जा सकता है, न ही किसी अन्य उपयोग में लिया जा सकता है। इस पानी में गाद-कीचड़, बदबू व कीटाणु पाए जा रहे हैं, जिससे लोग तरह-तरह की बीमारियों से ग्रस्त होते जा रहे हैं। घर का मोटर चलाने पर जो पानी आता है, उससे टंकी का भी पानी ख़राब हो जाता है। जिसमे एक सर्वे में पाया गया है कि साउथ वेस्ट दिल्ली में कई इलाको में पाइपलाइन ख़राब है जो कि मोहन गार्डन के आला अधिकारी जानते हुवे भी अनजान बने रहते है क्युकि वे काम कम बोलबच्चन ज्यादा दिखना चाहते है।
आपको बता दे कि मोहन गार्डन जल बोर्ड कि लापरवाही से कितने लोग बिमारिओ का सामना करना पड़ रहा है क्यकि ऑनलाइन कम्प्लेन तो हो जाता है लेकिन उसपर आला अधिकारी ध्यान नहीं देते और 2 दिन बाद कम्प्लेन को बंद कर देते है कि सब ठीक हो गया है बल्की जिसने कम्प्लेन किया है उसके यहाँ पानी का मैटर सोल हुवा की नहीं इसका पूछा कोई जरुरी नहीं समझता है।
दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी करते है आम आदमी को गुमराह
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन गार्डन के आला अधिकारी किसी से मिलना पसंद नहीं करते बल्कि वे आम आदमी को गुमराह करते रहते है, एक सर्वे में पाया गया की मोहन गार्डन, उत्तम नगर, गाँधी चौक जैसे कई इलाके है जहा की पाइपलाइनें लीकेज है जो अधिकारी को कम्पलेन किया गया है इसके बावजूद भी दिल्ली जल बोर्ड अधिकारी आम आदमी को यहाँ वहा कि बातो में उलझा देते न कि इन्क्वारी करते है। अगर मोहन गार्डन जल अधिकारिओ पर कार्रवाही कि जाय तो कितने पाइपलाइन ख़राब है इसका खुलासा हो सकता है।
मोहन गार्डन पाइपलाइन में लीकेज
देखा जाय तो मोहन गार्डन में कितने पाइपलाइन है जो लीकेज है जो कि एक सर्वे में महिलाओ ने बता कि यहाँ बहोत से जगह पानी के पाईप लाइनों में हॉल है जो की पाइप में गंदे पानी जाते है और जब भी दिल्ली जल बोर्ड पानी छोड़ता है तो पहले ही गंदे और बदबू दार पानी का आगमन होता है। जिसमे काम से काम 30 लीटर पानी गन्दा आता है उसके बाद सही आता है।
बहोत जल्द मोहन गार्डन में हो सकता है जल बोर्ड ऑफिस में पर्दशन
आपको बता दे कि एक सर्वे में सामने आ रहा है कि आये गंदे पानी से परेशान महिलाये मोहन गार्डन जल बोर्ड ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर सकती है क्यकि गंदगी से घरो में बच्चो से लेकर बुजुर्गो तक लोग परेशान हो रहे है। जिससे बहोत से लोग परेशान है क्योकि शिकायतों के बाद भी मोहन गार्डन जल बोर्ड अधिकारी से लेकर केजरीवाल सरकार भी इसपर ध्यान नहीं दे रही है। जिससे परेशान होकर महिलाये ये कदम उठाने के लिए मजबूर हो रही है।