ऋषि तिवारी
ग्रेटर नोएडा। दनकौर के पीपलका गांव ग्रेटर नोएडा में बीए के छात्र की पीट-पीटकर की गई हत्या के मामले में पुलिस ने रविवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवती के भाई का दोस्त है। इससे पहले पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि बीए के छात्र कमल की हत्या के मामले में फरार चल रहा एक आरोपी सेक्टर डेल्टा-2 स्थित शर्मा अस्पताल के पास आने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने आरोपी को डेल्टा-2 से गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की पहचान इमलिया गांव निवासी मोहित पुत्र सुरेंद्र के रूप में की है। दनकौर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि युवती के भाई से आरोपी की दोस्ती थी। जिसके चलते मोहित ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर कमल और जितेंद्र के साथ मारपीट की थी।
बता दें कि, प्रेमिका से मिलने आए 9 जुलाई को अस्तौली गांव निवासी कमल और उसके दोस्त के साथ पीपलका गांव में मारपीट की गई थी। मारपीट के दौरान कमल की मौत हो गई थी, जबकि जितेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया था। कमल का पीपलका गांव की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस ने तीन नामजद सुमित, शोभिन और बॉबी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, वीरवार को पुलिस ने युवती के चचेरे भाई हर्ष और संजय उर्फ संजू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।