ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन में शनिवार शनिवार को दोहपर 12:00 बजे के करिब चली गई है जो बीएसईएस राजधानी प्राईवेट लिमिटेड में शिकायत और बात करने के बाद भी सही नहीं कया जा रहा है। आम जनता रोड पर बैठनो को मजबूर है।
बिजली ना रहने से घरों में पीने तक पानी नहीं
बता दे कि दिन से लाईट जाने से र्मी में सभी लोग मोहन गार्डन, बुध बजार, पशुराम चौक, गांधी चौक, मोहन गार्डन जल बार्ड रोड और कई जगहों पर तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है बता जाता है कि जिसके इंनवटर है वह भी रात तक बंद हो गए और पानी नहीं भरे है ना घरों में पानी है जिससे ट्वालेट जाने तक के पानी नहीं है।
आफिस की छूट्टी में घरों में चैन नहीं
देखा जाए रविवार के चलते बहोत से लोगों की छूट्ठी है और व घरों में जो अब बिजली नहीं है जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के वजह से आम जनता और नौकरी करने वाले लोग एक दिन का समय मिलता है उसमें भी शनिवार को सही से सो नहीं पाए है।