ऋषि तिवारी
मोहन गार्डन (दिल्ली)। दिल्ली जल बोर्ड अधिकारियों और एमएलए नरेश बालयान लापरवाही से पाईपलाईन की मरम्मत नहीं की जा रही है और आये दिन गंदे पानी की सप्लाई किया जा रहा है और इसकी शिकायत यहां के नेता और विधायक नरेश बालयान से करने के बाद भी समस्या जस का तस बनी हुई है।
जिससे यह साबित होता साफ नजर आ रहा है कि आप पार्टी आम जनता पर ध्यान ना देकर सिर्फ अपनी सिट देखते जा रहे है और आम जनता यहां पानी से कितने लोगों को बिमारियों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दे कि आये दिन उत्तम नगर के मोहन गार्डन, गांधी चौक, बुध बाजार जैसे कई जगह गंधे पानी की सप्लाई हो रही है और इसकी शिकायत भी एमएलए नरेश बालयान से किया जा रहा है लेकिन एमएलए एनरेश बालयान इसकी शिकायत तो ले लेते है लेकिन इस पर कोई कार्यवाही नहीं करते और जल बोर्ड अधिकारी भी इनकी शिकायतों पर ध्यान नहीं देते है।
देखा जाए तो आप पार्टी में आने के बाद भी एमएलए एमएलए नरेश बालयान आम जनता का समाधान करने में असमर्थ माने जा रहे है क्योंकि उत्तम नगर बहोत से समस्या है जो कि एमएल नहीं कर पा रहे।