स्वच्छता और सीव अधिकारी की पोल खोलती आप पार्टी

55 Views

ऋषि तिवारी


नई दिल्ली। पश्चिम दिल्ली के मोहन गार्डन क्षेत्र में काफी सफाई के नाम आम जनता को बड़ी दिक्कते झेलनी पड़ रही है। बता दे कि यहां बने सीवर कार्यालय में कंपलेन तो ले ली जाती है लेकिन काम करने में कोई भी कुछ नहीं करते है अगर कोई बुजूर्ग, रिपोर्टर, महिला और कोई भी पूछताछ के लिए जाता है तो उनसे सही जवाब तक नहीं दिया जाता है। जिसमें कई लोगों ने आप पार्टी के विधायक सुरेद्र कौसिक,बलाराज शर्मा और कार्याकर्ता से शिकायत तो कर दी जाती है लेकिन इस पर संज्ञान नहीं लिया जाता है जिससे आप पार्टी से भी आम जनता परेशान नजर आ रही है। इनके बहोत से जिले जैसे मोहन गार्डन बुध बाजार, पशुराम चौक, गुरुद्वारा रोड और रोड है।

आम जनता की सीवर कार्यालय के ऑफिसर कार्यवाई की मांग
बता दे कि आए दिन ऐसे ​सीवर भर जाते है और जिससे वहां जहां कर शिकायत लिखी जाती है जिसकी डायरी में क्या होता है इसकी जानकारी आज तक किसी को मालूम नहीं है लेकिन यह देखने को मिला है यहां आम जनता को छोड़ बड़े लोगों के काम जल्दी हो जाते है। जिसमें इनकी आम जनता से सीवर कार्यालय के ऑफिसर की बहोत सी शिकाते मिली है जिसमें आम जनता इन पर कार्यावाई करवाना चाहती है।

आम जनता की स्वच्छता के लिए मांग
देखा जाए तो पशुराम चौक के पास राहुल प्रॉपर्टी के गली नंबर 2 में सीवर में गंदा पानी भर जाता है और जाने आने की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यह सीवर को सफाई के लिए शिकायत कर और गुहार लगा रही है जिसमें आए दिन रोज कब पानी भर जाता है और कब निकल जाता है इसकों बताया नहीं जा सकता है। जब तक सीवर का पानी नहीं निकाला जाएंगा तब तक यह समस्या जस का तस बनी रहेगी।

सवालों के जवाब देने के लिए सीवर कार्यालय में कोई नहीं
बता दे कि समस्या का समाधान के लिए और स्वच्छता की समस्या जवाब के लिए सीवर कार्यालय में कोई मौजूद नहीं है जो भी है वह दबंगई के लिए है जो कि आए दिन किसी ना किसी से धमकाया जाता रहा है। जो कि अपने जवाब देने से बच सके और दूसरों किसी ना किसी जाल में फसा। सके।

About Author

Contact to us