महिला मीडिया कर्मी से अश्लील संवाद करने वाले युवक गिरफ्तार

80 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 नोएडा में डीएलएफ मॉल के पास कैब के इंतजार में खड़ी महिला मीडिया कर्मी से अश्लील संवाद करने वाले दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से घटना के दिन प्रयुक्त बाइक भी बरामद की है। दोनों ही युवक मुजफ्फरनगर के रहने वाले है। जो कि नोएडा की एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत है और नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में परिवार के साथ रह रहे है। दोनों ही युवक शादीशुदा है। महिला मीडिया कर्मी ने घटना की जानकारी एक्स के जरिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के जरिए दी थी।

बता दे कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस घटना का जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था व महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल किया था। इसके बाद नोएडा से लेकर लखनऊ तक में हड़ंकप मच गया था। डीजीपी से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए नोएडा पुलिस के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इससे पहले नोएडा में हुई दो और घटनाओं को पूर्व मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए उप्र सरकार व कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर चुके है। ऐसे में नोएडा में होने वाली छोटी छोटी घटनाओं पर नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पैनी नजर से नोएडा पुलिस के अफसरों में बेचैनी है।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम राम बदन सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर 18 में कैब का इंतजार कर रही एक मीडिया कर्मी युवती के ऊपर बाइक सवार दो युवकों ने अश्लील फत्तियां कसी है। सूचना का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की, तथा पीडि़ता से संपर्क कर मुकदमा दर्ज किया। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीम में बनाई गई। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए थे। एक कैमरे में बाइक नंबर पुलिस को मिला था। इसी के आधार पर जांच आगे बढ़ी और रिपोर्ट दर्ज करने के चंद घंटे बाद ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में शामिल अश्वत पुत्र दिनेश पाल निवासी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 25 वर्ष तथा विपिन पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी जनपद मुजफ्फरनगर उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की है।

About Author

Contact to us