ऋषि तिवारी
नोएडा खाने पीने के शौकीनों के लिए सेक्टर 12 स्थित एक्स ब्लॉक मार्केट में एक नया कैफे हैंगआउट मित्रों खुल गया है जहां आपको फास्ट फूड की सभी वैरायटी मिलेगी।
हैंगआउट मित्रों के संचालक यसवीर सिंह ने बताया कि हमारे जैसी क्रीम पास्ता पूरे शहर में नहीं मिलेगी इसी के साथ हमारी अन्य वैरायटी भी क्वालिटी और टेस्ट में उत्तम है और लोगों को कम रेट पर उपलब्ध रहेंगी, जो भी एक बार टेस्ट करेगा वह बार-बार आने के लिए मजबूर होगा।