ऋषि तिवारी
नोएडा। एक बार फिर नोएडा में आग लगने का मामला सामने आया है घटना नोएडा के फेस-1 इलाकेनो सेक्टर 10 की C-122 बिल्डिंग की है और यहां आग लगने की सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंच गई, जो फिलहाल आग बुझाने की कोशिश कर ली है। और आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है।
बता दें कि पिछले 4 दिन से लगातार नोएडा में कहीं न कहीं, किसी न किसी कारण से आग लगते ही जा रहा है और इससे पहले सेक्टर 63 में शनिवार की दोपहर एक IT कंपनी की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई थी। आग की चपेट में बिल्डिंग में स्थित एक ऑफिस भी आ गया था. आग लगने के बाद दफ्तर में मौजूद लोग बाहर निकल गए थे, लेकिन बिल्डिंग के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।