नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग के 5 बदमाश ​गिरफ्तार

67 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। थाना सेक्टर-24 नोएडा में पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, उनके पास से चोरी की 17 लक्जरी कारें तथा अन्य सामान बरामद किया गया है। बता दे कि इन बदमाशों के खिलाफ एनसीआर के विभिन्न थानों में 98 मुकदमे दर्ज हैं। गिरोह के सदस्य दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों में सक्रिय होकर चार पहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे थे।

पुलिस उपायुक्त जोन प्रथम रामबदन सिंह ने बताया है कि एक सूचना के आधार पर थाना सेक्टर- 24 पुलिस और क्राइम रिस्पांस टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई के तहत गुरूवार को सेक्टर-54 पुलिस चौकी कट के पास से अब्बास उर्फ इकराम, कप्तान उर्फ भूरा उर्फ भूट्टन पुत्र सुरेन्द्र सिंह, आरिफ उर्फ डोरामोन पुत्र याकूब, आसिफ उर्फ पाटू पुत्र याकूब तथा अब्दुल रज्जाक पुत्र अब्दुल रसीद को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की गई 17 लग्जरी कारें बरामद की है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दर्जनों वाहन चोरी करनी स्वीकार की है।

उन्होंने बताया कि अभियुक्तों से पूछताछ पर ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार किये हुये अभियुक्तग एक शातिर गिरोह का हिस्सा है। यह गिरोह दिल्ली, उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में सक्रिय है। इसके सदस्य अन्तर्राज्यीय स्तर के शातिर चोर है जो विभिन्न प्रांतों से चार पहिया वाहनों की चोरी करते है और चोरी करने के पश्चात देश के विभिन्न कोनों में जगह-जगह मनमाफिक रेट पर बेच देते है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त के कब्जे से विभिन्न प्रकार के उपकरण बरामद हुए है।

जिसके संबंध में पूछताछ पर अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि इन उपकरण का प्रयोग वे चार पहिया वाहनों को चुराने के लिए करते है। इन उपकरण से वे चार पहिया वाहनों के लॉक को तोड़ने में तथा वाहनों की डुपलीकेट चाबी बनाने में प्रयोग करते है। उन्होंने बताया कि बदमाशों ने बताया कि वाहन चोरी करने के बाद चोरी किये गये वाहनों की नंबर प्लेट आदि हटा देते है तथा गाडी को 2-3 दिनों के लिए किसी सुरक्षित स्थान पर पार्किंग अथवा सुनसान स्थान पर खड़ा कर देते हैं। उसके बाद चोरी की गयी गाड़ियों के फर्जी प्रपत्र व नंबर प्लेट आदि तैयार होने के बाद गाडी को को पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, चेन्नई व नार्थ-ईस्ट आदि प्रदेशों में बेच देते हैं।

About Author

Contact to us