March 17, 2025

पैसे के लेन-देन को लेकर युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

paisa len dent

68 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। शुक्रवार को थाना सेक्टर-63 पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से उक्त अभियोग में नामित/वांछित अभियुक्त 1-पारूल पुत्र भूरा 2-अमित पासवान पुत्र मिथलेश पासवान व 3-अकरम पुत्र मोहम्मद जुबैर को थाना क्षेत्र के शमशान घाट अंडरपास के नीचे छिजारसी से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त 03 चाकू (आलाकत्ल) बरामद किये गये है।

गुरुवार को वादी द्वारा थाना सेक्टर-63 पर तहरीर दी गई थी कि अभियुक्त 1-पारूल 2-अमित पासवान 3-अकरम द्वारा दिनांक 06.11.2024 को वादी के पुत्र उम्र करीब 21 वर्ष के साथ गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की नीयत से चाकू से हमला किया गया एवं बीच-बचाव में आये उसके पुत्र के दोस्त पर भी चाकू से हमला कर दिया गया जिस कारण वादी के पुत्र की उपचार के दौरान अस्पताल में मृत्यु हो गई। अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कई पुलिस टीम का गठन किया गया था।

गिरफ्तार अभियुक्तों एवं मृतक युवक के बीच पैसे के लेन-देन को लेकर दीपावली से 03 दिन पूर्व झगड़ा हो गया था, जिसमें मृतक ने घटना के मुख्य आरोपी पारूल के गाली-गलौच करने पर उसे थप्पड़ मार दिया था। उस दौरान आसपास के लोगों ने दोनो को समझाकर झगड़ा शांत करा दिया था। दिनांक 06.11.2024 को घटना के मुख्य आरोपी पारूल द्वारा बदला लेने की नियत से अपने साथियों 1-अमित पासवान 2-अकरम 3-सचिन नागर के साथ मिलकर ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास जान से मारने की नियत से मृतक युवक पर चाकूओ से हमला कर दिया गया था जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया था तथा उसको बचाने के लिए आये उसके दोस्त पर भी आरोपियो द्वारा चाकू से जानलेवा हमला कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था। घायल युवक उपचाराधीन है जिसकी स्थिति सामान्य है।

About Author

Contact to us