March 17, 2025

लूट डकैती करने वाले 25 हज़ार के इनामी बदमाश से पुलिस मुठभेड़

inami badmash

46 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो हुई और इस मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुए है, बता दे कि पकड़े गए बदमाश 25-25 हजार रूपये के ईनामी व गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी हैं। वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान हरप्रीत उर्फ प्रीत उर्फ जस्सी पुत्र सुखदेव सिंह, हरप्रीत सिंह उर्फ हन्नी के रूप में हुई. यह दोनों दिल्ली के निवासी हैं। अभियुक्तों के कब्जे से 2 तंमचे .315 बोर मय जिन्दा कारतूस भारी मात्रा में व खोखा कारतूस और एक मोटर साइकिल अपाचे रजि0न0 यूपी 85 बीसी 2530 बरामद हुई है। जो थाना सेक्टर 63 क्षेत्र से चोरी की गई है।

बता दे कि यह दोनों व्यक्ति थाना बिसरख के मु0अ0सं0 539/2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी है, जिनके विरूद्ध न्यायालय से एनबीडब्ल्यू जारी किया जा चुका है और इनके ऊपर थाना बिसरख से 25000-25000/- के इनाम घोषित है। यह दोनों लगातार फरार चल रहे थे। इनके विरूद्ध लूट, डकैती , चोरी, हत्या के प्रयास, नकबजनी के करीब 6 दर्जन दिल्ली, नोएडा, एनसीआर क्षेत्र में मुकदमे दर्ज हैं. घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

बता दे कि थाना बिसरख पुलिस द्वारा चैरी काउन्टी क्षेत्र में चेकिंग की जा रही थी, तभी एक मोटर साइकिल पर सवार दो व्यक्ति आते दिखाई दिए। जिनको पुलिस के द्वारा रूकने का इशारा किया गया। तो मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों ने मोटर साइकिल को मोड़कर अचानक भागने का प्रयास किया। जिसके कारण मोटर साइकिल फिसलकर गिर गई। मोटर साइकिल सवार दोनों व्यक्ति उठकर भागने लगे। जिन्हें बिसरख पुलिस के द्वारा रूकने की हिदायत की गई। जिस पर दोनों व्यक्तियों द्वारा पुलिस के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायर किया गया। अपना बचाव करते हुए पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने के कारण घायल हो गये।

About Author

Contact to us