April 19, 2025

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर फर्राटा भर रहे 2 चोर गिरफ्तार

farji note plat

127 Views

ऋषि तिवारी


नोएडा। चोरी की बाइक से फर्राटा भर रहे दो चोरों को थाना बीटा-2 पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है और इसके साथ चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

बता दे कि नोएडा पुलिस कमिश्नरेट मीडिया सेल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, थाना बीटा-2 पुलिस ने शुक्रवार को वाहन चोर शिवम पुत्र और मदन को परी चौक के पास कासना रोड से गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कब्जे से चोरी की फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक मोटर साईकिल बरामद हुई है और चोरी हुई बाइक के संबंध में क्राइम ब्रांच दिल्ली में मुकदमा दर्ज था।

पुलिस के मुताबिक, दोनों शातिर किस्म के चोर हैं। ग्राम बिलासपुर थाना दनकौर निवासी शिवम और ग्राम सिरसा थाना कसाना निवासी मदन घूम फिरकर एकान्त में खड़ी मोटर साईकिलों को चोरी करते हैं। पकड़े जाने के डर से चोरी की गयी मोटर साईकिलों पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर चलाते हैं।

About Author

Contact to us