April 19, 2025

ग्रेटर नोएडा में मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

crime me

117 Views

ऋषि तिवारी


ग्रेटर नोएडा। पुलिस को ग्रेटर नोएडा में परीक्षा केंद्र और कॉलेजों के बाहर खड़े वाहनों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले गैंग को पकड़नें में कामयाबी मिली है। थाना नालेज पार्क पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और गोपनीय सूचना की मदद से दो शातिर आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुये लॉयड तिराहे से चैकिंग के दौरान अर्टिगा गाड़ी ने आरोपियों को पकड़ा है।

बता दे कि परीक्षा केंद्र और कॉलेजों के बाहर खड़े वाहनों से मोबाइल और लैपटॉप चुराने वाले दो शातिर चोरों को थाना नालेज पार्क पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ा है और इनकी पहचान परमजीत और संजय के तौर पर हुई है। दोनों आरोपियों में संजय मास्टरमाइंड बताया जा रहा है, जोकि पहले भी जेल जा चुका है।

पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 43 मोबाइल और 4 लैपटॉप बरामद किया गया हैं और साथ ही एक गाड़ी अर्टिगा और एक तमंचें के साथ जिंदा कारतूस 315 बोर भी मिले हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आरोपी अर्टिगा कार से पहले रेकी करते थे, फिर गाड़ियों का शीशा तोडकर गाड़ी में रखे मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामानों को चोरी कर लेते है। साथ ही पकड़ा गया अभियुक्त संजय पहले भी कई बार जेल जा चुका है। बीते 19 जून को अज्ञात ने गलगोटिया कालेज व आईआईएमटी कॉलेज के बाहर खडी गाड़ियों से मोबाइल, लैपटॉप और अन्य सामान चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

About Author

Contact to us